कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा है कि कल संपन्न हुए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र-डीएलसी अभियान 3.0 के दौरान कुल एक करोड़ 30 लाख प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। यह अभियान एक नवम्बर से शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य अति वरिष्ठ पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को सरल बनाना है।
यह देश में पेंशनभोगियों के कल्याण में सुधार के लिए चलाया गया अब तक का सबसे बड़ा अभियान था।