मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 1:13 अपराह्न

printer

पटना में पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए आज से शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यशाला

पटना में आज से पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पंचायती राज संस्थानों में सामाजिक सुरक्षा और न्याय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।