मार्च 14, 2025 6:06 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा में लदाख से आए एक छात्र प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा का भ्रमण किया

दिल्ली विधानसभा में लदाख से आए एक छात्र प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा का भ्रमण किया। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इन 22 छात्रों का स्वागत कर उन्हें विधानसभा का भ्रमण कराया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में श्री गुप्ता ने कहा कि ये छात्र स्‍टुडेंट्स एक्‍सपिरियंस  इन रीजनल अंडरस्टैंडिंग कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा देखने के लिए आये थे।

 

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को संपूर्ण भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना और स्थानीय संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना है।

 

श्री गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी में नेतृत्व कौशल और राष्ट्रवाद की भावना को सुदृढ़ करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला