मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2024 6:11 अपराह्न | Kolkata-STF arrests

printer

पश्चिम बंगाल में बंग्‍लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले एक छात्र समेत 6 गिरफ़्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक विशेष कार्य बल ने पश्चिम वर्धमान जिले के पानागढ़ इलाके में एक बंग्‍लादेशी आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले एक छात्र और पांच अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता में एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि कम्‍प्‍यूटर विज्ञान के द्वितीय वर्ष के इस छात्र को बंग्‍लादेश के प्रतिबंधित इस्‍लामिक संगठन शहादत-ए-अल-हिकमा के साथ कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान युवक से मिली जानकारी के आधार पर इसी जिले के नवाबघाट इलाके से पांच अन्‍य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

    गिरफ्तारी के बाद दुर्गापुर की एक अदालत ने युवक के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधी रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके उसे 14 दिन तक विशेष कार्यबल की हिरासत में भेज दिया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला