मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 7:25 अपराह्न | Vande Mataram

printer

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा में विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन 

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वंदेमातरम् का सृजन वर्ष 1875 में बंकिम चन्द्र चैटर्जी ने किया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता एक स्मृति पट्टिका का अनावरण भी करेंगे। कार्यक्रम में साहित्य कला परिषद के कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति और एकताकी भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। इस अवसर पर शाम के समय दिल्ली विधानसभा भवन को तिरंगा के रंगों में आलोकित किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि वंदेमातरम्, केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा और मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का अमर गीत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा इस राष्ट्रीय धरोहर के 150 वर्षों का गौरवपूर्ण उत्सव मनाने पर गर्व का अनुभव करती है। श्री गुप्ता ने आगे कहा है कि यह अवसर हमें उन आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर प्रदान करता है, जिनसे हमारे राष्ट्र का निर्माण हुआ।