नवम्बर 27, 2024 4:33 अपराह्न

printer

55वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में तपन सिन्‍हा की फिल्‍म-यात्रा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

55वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में आज प्रख्‍यात फिल्‍म निर्देशक तपन सिन्‍हा की फिल्‍म यात्रा पर विशेष कार्यक्रम द स्‍पेक्‍ट्रम एंड द सोल आयोजित किया गया। अर्जुन चक्रवर्ती, एन मनु चक्रवर्ती तथा जानीमानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की सदस्‍यता वाले एक प्रतिष्ठित समूह ने तपन सिन्‍हा की अतुलनीय निर्देशक कला पर अपनी बात कही।

 

आकाशवाणी से बातचीत में अर्जुन चक्रवती ने बताया कि तपन सिन्‍हा ने 48 फिल्‍मों का निर्देशन किया लेकिन किसी भी‍ फिल्‍म में विषय और शैली को नहीं दोहराया।

 

    इससे पहले जानेमाने फिल्‍मकार आशुतोष गोवारिकर की अध्‍यक्षता वाले अंतराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता निर्णायक मंडल ने इस वर्ष प्रतियोगिता वर्ग में आई फिल्‍मों के बारे में अपने विचार साझा किए। हमारे संवाददाता से बातचीत में आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि प्रतियोगिता श्रेणी में 15 फिल्‍मों की असाधारण गुणवत्‍ता वाली 15 फिल्‍में थीं जिनकी अपनी ही अलग कथा और शैली थी।