देश में इस वर्ष अब तक कोयला उत्पादन में 7.12 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 25 अगस्त तक संचयी कोयला उत्पादन बढ़कर 370 मिलियन टन से अधिक हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह उत्पादन करीब 346 मिलियन टन था। मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में 5.48 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की विकास दर सराहनीय है।
इस अवधि में बिजली क्षेत्र को होने वाली कोयले की आपूर्ति भी बढ़कर 326 मिलियन टन हो गई जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 313 मिलियन टन थी।
ताप विद्युत संयंत्रों और पारगमन में खदान निकास सहित कुल कोयला भण्डारण भी इस वर्ष 121.57 मिलियन टन रहा। यह 36 प्रतिशत से अधिक की पर्याप्त वृद्धि को दर्शाता है।