प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सिक्किम समेत सम्पूर्ण पूर्वोत्तर भारत की प्रगति में चमकता हुआ अध्याय बन रहा है। सिक्किम के 50 वर्ष कार्यक्रम को आज वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार सिक्किम की प्रगति में पूरा समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि सिक्किम वैश्विक पर्यटक स्थल बनेगा। श्री मोदी ने कहा कि सिवोक-रोंगपो रेलवे लाइन सिक्किम को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में राज्य में लगभग चार सौ किलोमीटर लम्बे नये राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सौ किलोमीटर से अधिक नई सड़के बनी हैं तथा अटल सेतु से सिक्किम और दार्जलिंग के बीच सम्पर्क में काफी सुधार हुआ है।
समावेशी विकास एजेंडे के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में हमने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक राज्य और क्षेत्र का संतुलित विकास आवश्यक है। श्री मोदी ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य और क्षेत्र की अपनी खासियत है और इसलिए सरकार पूर्वोत्तर को विकास के केन्द्र में लेकर आई है। साथ ही एक्ट फास्ट यानी तेजी से काम करने के दृष्टिकोण के साथ एक्ट ईस्ट नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों में सिक्किम प्रकृति और प्रगति का मॉडल बन गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्किम पूरी तरह से जैविक राज्य बन गया है और अब मछली पालन क्षेत्र को भी जैविक बनाने पर बल दिया जा रहा है। श्री मोदी ने सिक्किम की सराहना करते हुए कहा कि वह कृषि के नये तौर तरीकों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में सिक्किम को विश्व का हरित राज्य का मॉडल बनाने का लक्ष्य होना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत खेलों में वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरने को तैयार है और इस सपने को साकार करने में पूर्वोत्तर और सिक्किम के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्किम के और अधिक स्थानीय उत्पादों को दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा और इस दिशा में केन्द्र सरकार पूरा सहयोग देगी।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नामची जिले में सात सौ पचास करोड रूपये से अधिक मूल्य का पांच सौ बिस्तरों वाला एक नया जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के सांगाचोलिंग में यात्री रोप-वे शामिल है। श्री मोदी गंगतोक में इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें बागडोगरा से वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करना पडा।
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल भी जाएंगे, जहां वे अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शहरी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर भी जाएंगे और आज शाम पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वे कल राज्य के काराकाट में 48 हजार पांच सौ बीस करोड रूपये से अधिक मूल्य की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और देश को समर्पित करेंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कानपुर नगर में लगभग बीस हजार नौ सौ करोड रूपये मूल्य की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शुभारंभ करेंगे। वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।