राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 26, 27 और 28 अगस्त को तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मौजूद रहेंगे। इस आयोजन की जानकारी संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दिल्ली के केशव कुंज में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस व्याख्यानमाला में समाज के सभी वर्गों और विचारधाराओं की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।