केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसी भी बड़े आतंकी हमले का मुकाबला करने के लिए जम्मू शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एनएसजी का एक स्थायी केंद्र बनाया है। यह केंद्र जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों के बाद बनाया गया है।
एनएसजी कमांडो की तैनाती जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए तैयार की गई आतंकवाद विरोधी योजना का हिस्सा है। इन कमांडो की तैनाती ऊंची इमारतों, सुरक्षा प्रतिष्ठानों और संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों पर की गई है ताकि किसी भी तरह के आतंकी हमले से तत्काल निपटा जा सके।