मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस के एक डीजल टैंकर से टकरा जाने से कई भारतीय जायरीनों के मारे जाने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात लगभग डेढ बजे मुफ़रीहाट नामक स्थान पर हुई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह समूह मक्का से अपनी रस्में पूरी करके लौट रहा था और दुर्घटना के समय मदीना जा रहा था।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर 8002440003, 0122614093, 0126614276, 0556122301 हैं।