अप्रैल 26, 2025 7:27 अपराह्न

printer

नई तरह की राजनीति का करना होगा निर्माणः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ऐसी नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने का आह्वान किया है, जो देश और दुनिया के बाकी हिस्सों में लोगों के मुद्दों को समझ सकें और उनके बीच क्रोध, भय और घृणा दूर करके प्रेम और स्नेह का माहौल बना सके।

 

हैदराबाद में आज भारत शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में लोकतांत्रिक राजनीति मौलिक रूप से बदल गई है और हमें एक नई तरह की राजनीति का निर्माण करना होगा।

 

    इससे पहले, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य सभी वर्गों के लोगों के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण के अंतर्गत तेलंगाना में पिछड़े वर्गों की जनगणना और अनुसूचित जाति उप-वर्गीकरण को लागू किया गया है।