मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 22, 2024 4:16 अपराह्न

printer

आइसलैंड में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस की प्रधानमंत्री क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर के नेतृत्व में नई-सरकार ने कार्यभार ग्रहण किया

आइसलैंड में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस- एसडीए की प्रधानमंत्री क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर के नेतृत्व में नई सरकार ने कल कार्यभार ग्रहण कर लिया। सुश्री फ्रोस्टाडोटिर आईसलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। वे 2021 में संसद में चुनी गईं थी और 2022 में एसडीए की नेता बनीं।

 

    तीन दलों के गठबंधन सरकार ने एसडीए, लिबरेशन रिफार्म पार्टी और पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। सरकारी बयान में कहा गया है कि एसडीए और लिबरेशन रिफार्म पार्टी के पास चार-चार मंत्रालय रहेंगे। जबकि पीपुल्स पार्टी को तीन विभाग दिये गये हैं।