मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 6:58 अपराह्न | Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University.

printer

उत्तराखण्ड: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग द्वारा हिमालय में बागवानी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग द्वारा  हिमालय में बागवानी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि हिमालय क्षेत्र की बागवानी पर केन्द्रित यह संगोष्ठी छात्रों को बागवानी की कुशलता को सीखने में मदद करेगी। इससे युवा आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।

प्रोग्रेसिव हॉर्टिकल्चर के चीफ एडिटर डॉ संजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि  हिमालयी क्षेत्र में बेरोज़गारी और पलायन जैसी समस्याओं से मुकाबला करने में औद्यानिकी ही सक्षम है। उन्होंने कहा कि औषधीय पादपों की असीम संभावनाएं हिमालयी क्षेत्र में इन सभी  विषयों को इस संगोष्ठी में समाहित किया गया है।