मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 5:19 अपराह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ मॉरीशस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गये

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बैंक ऑफ मॉरीशस (बीओएम) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गये हैं जिसके अन्‍तर्गत सीमा पर लेन-देन के लिए स्‍थानीय करेंसी को बढावा दिया जायेगा। आरबीआई के अनुसार इस समझौते का उद्देश्‍य द्विपक्षीय व्‍यापार में भारतीय रुपये और मॉरीशस के रुपये के इस्तेमाल में सुविधा होगी। इससे सभी नागरिकों को अपने-अपने देश की करेंसी में अदायगी करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही भारत और मॉ‍रीशस के बीच व्‍यापार बढेगा और वित्‍तीय समानता आयेगी। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और आर्थिक संबंध भी मजबूत होंगे।