मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 8:21 अपराह्न

printer

बिहार में एनडीए के घटक दलों की बैठक आयोजित की गयी , 2025 विधान सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

बिहार में आज राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन एनडीए के सभी पांच घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गयी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान निचले स्तर पर घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय पर विशेष जोर दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में होने वाले आगामी चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए आपस में तालमेल बहुत जरुरी है । बैठक में हुई चर्चा के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधान सभा चुनाव में लक्ष्य 225 हासिल करने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया।
 
बैठक में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी ( आर ) , हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( सेकुलर) तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री , सांसद, विधायक और जिला स्तर के पांचों दलों के पार्टी के प्रमुख शामिल हुए ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला