जून 27, 2025 11:05 पूर्वाह्न

printer

भारत के साथ बड़े व्यापार समझौते पर जल्द होंगे हस्ताक्षर: डोनाल्ड ट्रम्‍प

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्‍प ने कहा है कि भारत के साथ जल्‍दी ही एक बड़े व्‍यापार समझौते पर हस्‍ताक्षर होंगे। गुरुवार को एक आयोजन को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि चीन के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर हो चुका है, अब जल्‍द ही भारत के साथ एक बड़ा समझौता होगा। हालांकि उन्‍होंने चीन के साथ हुए समझौते का ब्यौरा नहीं दिया। ट्रम्‍प ने स्पष्ट किया कि प्रत्‍येक देश के साथ व्‍यापार समझौता नहीं होगा।