मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 11:50 पूर्वाह्न | Bolarum | Cyclothon | Paddle for Planet

printer

बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने सिकंदराबाद के बोलारम में ‘पैडल फॉर प्‍लानेट’ के नाम से आयोजित साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया

 
 
बड़ी संख्या में उत्साही लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने आज सुबह सिकंदराबाद के बोलारम में  राष्‍ट्रपति निलयम में आयोजित पैडल फॉर प्‍लानेट के नाम से आयोजित साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया। राष्‍ट्रपति निलयम ने पर्यावरणीय जागरूकता और नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्‍य राष्ट्रीय कोच पी.गोपीचंद ने साइक्लोथॉन का उद्घाटन किया। 
 
 
 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों के स्वास्थ्य और पृथ्वी को संरक्षण देने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति की विशेष कार्यधिकारी स्‍वाती साही, राष्‍ट्रपति निलयम की प्रबंधक रजनी प्रिया, मेजर जनरल राकेश मनोचा और अन्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग नौ सौ साइकल चालकों और उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया।