मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 29, 2024 6:05 अपराह्न

printer

जम्‍मू के कनवेंशन सेंटर में दो चरणों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया

जम्‍मू के कनवेंशन सेंटर में आज लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से दो चरणों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जहां 105 उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इन सभी को डाकखानों और भारतीय रेल में नियुक्ति दी गई है।

 

आकाशवाणी जम्‍मू के संवाददाता ने खबर दी है कि इसके लिए नवनियुक्‍त लोगों ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और कहा है कि वे अपने दायित्‍व का पूरा निर्वाह करेंगे।

 

रोजगार उपलब्‍ध कराने के देशव्‍यापी अभियान के अंतर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर में नियुक्ति देने का यह मेला आयोजित किया गया था। चालीस स्‍थानों पर 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।