हरिद्वार में श्रावण मास की शिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ 11 जुलाई से चला आ रहा कांवड़ मेला भी आज सकुशल सम्पन्न हो गया। जानकारी के अनुसार कांवड़ यात्रा काल में चार करोड़ से ज्यादा शिवभक्त गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
वहीं, शिवालयों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सावन की शिवरात्रि पर धर्मनगरी बम-बम भोले के जयघोष से गूंजायमान रही। शिव शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव में देर रात से ही भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा। वहीं, श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक किया। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर वही स्थान है, जहां माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए हजारों वर्ष तपस्या की थी। इसके अलावा हरिद्वार के सभी प्रमुख शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ रही।