कलाकारो के एक समूह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट की। राष्ट्रपति ने इन कलाकारों की कला प्रदर्शनी भी देखी। कलाकृतियों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति के बीच का शाश्वत संबंध इनमें प्रतिबिम्बित हुआ है।
उन्होंने लोगों से इन कलाकारों की सृजनात्मक कला की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
ये कलाकार सृजन पहल के तहत इस महीने की 21 तारीख से राष्ट्रपति भवन में ठहरे हैं। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हुए विभिन्न कला विधाओं में सुन्दर चित्र बनाए हैं।