महाराष्ट्र के नासिक जिले में आज सुबह करीब सवा सात बजे नंदगांव रेलवे स्टेशन के निकट मालगाडी पटरी से उतर गई। इसके कारण सुबह मध्य रेलवे के भुसावल-मुम्बई मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। यह खाली मालगाडी दौन्ड जंक्शन की तरफ जा रही थी। इससे दिल्ली-मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस और दूरन्तो एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई रेलगाड़ी के संचालन में देरी हुई। रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत कार्य किया। लगभग तीन या चार घंटे बाद ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 7:31 अपराह्न | goods train | Nandgaon railway station | Nashik district of Maharashtra
महाराष्ट्र के नासिक जिले में नंदगांव रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
