दिल्ली के कीर्ती नगर इलाके की एक रिहाय़शी इमारत में आज सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग ने दो गाडि़यों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पा लिया। विभाग के अनुसार इस घटना के दौरान इमारत से दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं।