छत्तीसगढ़ में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है। मुठभेड़ कांकेर जिले के आमाटोला और कालपर इलाके के जंगलों में हुई। खुफिया जानकारी के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम को अभियान के लिए रवाना किया गया।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ के प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के 12 सदस्यों ने तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में समर्पण कर दिया। 294 और माओवादी पहले ही समर्पण कर चुके हैं।