दिल्ली की एक अदालत ने लालकिला विस्फोट मामले के सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत 15 दिन और बढ़ा दी है। अब इन्हें आठ जनवरी तक हिरासत में रखा जाएगा। कल पटियाला हाउस कोर्ट में डॉ आदिल राथर, डॉ मुजम्मिल गनई, डॉ शाहीन सईद, मौलवी इरफान अहमद वागे, जसीर बिलाल वानी, आमिर राशिद अली और सोयाब को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत शर्मा के समक्ष पेश किया गया।
पहले 12 दिसंबर को आरोपी तीनों डॉक्टर और मौलवी इरफान अहमद वागे को बारह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। 10 दिसम्बर को अली और वानी को चौदह दिन, जबकि 19 दिसम्बर को सोयाब को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था।