अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया प्रशांत क्षेत्र के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के श्रीलंका में विदेश मंत्री विजिता हेराथ से मिलने की संभावना है। दोनों पक्षों के बीच श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के कार्यक्रमों के बारे में मुख्य रूप से बातचीत की जाएगी।
पिछले वर्ष मार्च में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका के लिए 2.9 अरब डॉलर के वित्तीय पैकेज को मंजूरी दी थी। इस वर्ष जून में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा समीक्षा के बाद 33 करोड़ साठ लाख डॉलर की तीसरी किस्त जारी की गई।