बिहार से जनता दल-युनाइटेड के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की

बिहार से जनता दल-युनाइटेड के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल-युनाइटेड का मिलजुल कर काम करने और कुशासन, भ्रष्‍टाचार तथा अपराधीकरण से लड़ने का लम्‍बा इतिहास रहा है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार विकास के मार्ग पर आगे बढा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों दल, सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।