16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज नागालैंड पहुंचा। दीमापुर हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री यानथुनगो पाटन तथा अन्य अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
डॉ. पनगढ़िया के साथ प्रतिनिधिमंडल में आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, ऐनी जॉर्ज मैथ्यु और डॉ. मनोज पांडा तथा अन्य अधिकारी शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने चुमोकेडिमा में हेयरलूम नागा केन्द्र का दौरा किया। कल प्रतिनिधिमंडल मुख्य मंत्री नैफियू रियो, उनके मंत्रिमंडल तथा सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा। आयोग का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक दलों, स्थानीय संस्थाओं तथा व्यापार, उद्योग और वाणिज्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य की राजधानी के आसपास के क्षेत्रों और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा भी करेगा।