मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 6:38 पूर्वाह्न

printer

एम्स नई दिल्ली में आज से शुरू होगा एक समर्पित तंबाकू मुक्ति क्लिनिक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) आज नई दिल्ली में एक समर्पित तंबाकू मुक्ति क्लिनिक (टीसीसी) शुरू करेगा। इसका उद्देश्य भारत में तंबाकू के सेवन से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना है। टीसीसी राष्ट्रीय औषधि निर्भरता उपचार केन्द्र (एनडीडीटीसी) और एम्स के पल्मोनरी सहित दूसरे विभाग के प्रयास से शुरू किया जा रहा है।
 
 
एम्स दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास ने एक बयान में कहा कि एम्स की तंबाकू मुक्त पहल के तहत टीसीसी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक तंबाकू की लत से जूझ रहे लोगों की मदद करेगा।