भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी आज द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय अभ्यास पिच ब्लैक में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची। रात्रि उड़ान पर केंद्रित यह अभ्यास कल से शुरू होगा और 2 अगस्त तक चलेगा।
इस अभ्यास में 20 देशों की वायु सेनाओं के एक सौ चालीस से अधिक विमान और चार हजार 4 सौ वायुसेना कर्मी भाग लेगें। भारतीय टुकड़ी में पायलट, इंजीनियर, तकनीशियन और विशेषज्ञ सहित एक सौ पचास से अधिक कुशल वायुसेना कर्मी शामिल हैं। अभ्यास में भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-78 हवा में ईंधन भरने वाले विमानों के के अलावा सुखोई-30 एमकेआई मल्टीरोल लड़ाकू विमानों को शामिल किया गया है।