लद्दाख में भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ओल्ड करगिल मेमोरियल से रंधावा टॉप तक एक स्मारक बाइक रैली का आयोजन किया गया। 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की गौरवशाली जीत की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में करगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर यह रैली आयोजित की गयी। भारतीय सेना ने एस.ए.ई.एल और गैर सरकारी संगठन पवन पृथ्वी पानी के सहयोग से इस रैली का आयोजन किया।