इंडोनेशिया में पूर्वी नुसा तेंगारा में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी शुक्रवार रात से आज सुबह तक दो बार फटने से 18 हजार मीटर ऊपर आसमान में राख का गुबार उठा है। इस दौरान भूकंप भी आया। ज्वालामुखी उच्चतम अलर्ट स्तर चार पर बना हुआ है।
अधिकारियों ने लोगों को ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर और दक्षिण-पश्चिम-उत्तर-पूर्व दिशा में 7 किलोमीटर दूर रहने की चेतावनी दी है। निवासियों को बाढ़ के प्रति सतर्क रहने और मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है। माउंट लेवोटोबी इंडोनेशिया के 127 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।