फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अखिलेश भदौरिया ने कहा कि बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी। यह दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नसीरपुर के पास हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।