अप्रैल 10, 2025 6:10 अपराह्न

printer

5700 सिख तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्‍तान स्थित गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए अटारी-वाघा चेकपोस्ट से रवाना

5700 सिख तीर्थयात्रियों का एक समूह बैसाखी के दौरान खालसा सजना दिवस के अवसर पर पाकिस्‍तान स्थित गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए अटारी-वाघा चेकपोस्ट से आज पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया। सभी तीर्थयात्री गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब हसन अब्दाल, गुरुद्वारा जन्म स्थान श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा साहिब, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर और गुरुद्वारा रोरी साहिब एमिनाबाद में मत्था टेकेंगे।

 

इनमें से अधिकतर गुरुद्वारे सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी से संबधित हैं। यह सभी तीर्थया‍त्री 19 अप्रैल को भारत लौटेंगे।