केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि जीएसटी में दूसरे दौर के सुधार दीपावली, दुर्गा पूजा, नवरात्रि से पहले लागू कर दिए गए हैं, जिससे सभी को लाभ होगा। आज चेन्नई में व्यापार और उद्योग संघ के एक संयुक्त सम्मेलन में अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि लगभग 99 प्रतिशत वस्तुओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
वित्त मंत्री ने बताया कि आठ साल पहले, जब यह कर लागू किया गया था, तब कुल 65 लाख कंपनियों ने जीएसटी का भुगतान किया था। आज यह बढ़कर डेढ़ करोड़ हो गया है। उन्होनें कहा कि इस सरलीकरण का सभी संबंधित संस्थानों ने स्वागत किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस कर प्रणाली से एक राष्ट्र, एक कर की अवधारणा को बल मिला है। उन्होनें कहा कि जीएसटी से सकल प्राप्तियाँ जो पहले सात लाख 18 हजार करोड़ रुपये थीं, वे अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्रालय को जीएसटी पर विशेष पैकेज लाने के लिए प्रोत्साहित किया था और अगली पीढ़ी का जीएसटी विभिन्न हितधारकों, मंत्रिसमूहों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद पेश किया गया था।