इंदौर जिले में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 923 कार्यों के लिए पौने 8 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। अभियान के अंतर्गत 6 नदी, 75 तालाब, 57 कुयें/बावड़ी, 24 स्टापडेम तथा 244 अन्य जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के कार्य कराये जायेंगे। इसी तरह 118 रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के कार्य भी होंगे।
जिले में वर्षाकाल में पौधारोपण की तैयारी की जा रही है। प्रति पंचायत एक हजार पौधों के हिसाब से कुल 3.34 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के अंतर्गत आगरमालवा जिले की बड़ौद नगर परिषद द्वारा कल निकाली गई यात्रा में जल बचाव का संदेश दिया गया। गुना में ग्राम सिंगवासा के तालाब का जल संरक्षण व जल भराव के लिए गहरीकरण का कार्य चल रहा है। कार्य का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह कल पहुंचे।
रायसेन की पुरानी बस्ती में प्राचीन कुंओं का जीर्णोद्धार किए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बैतूल में कल हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए संतोषी माता मंदिर पहुंची।