मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 12:17 अपराह्न | बांग्लादेश संघर्ष

printer

बांग्लादेश में जारी विरोध प्रदर्शन में 13 पुलिसकर्मी सहित 90 लोगों की मौत

 

बांग्लादेश में जारी हिंसक संघर्ष में कल 13 पुलिसकर्मियों सहित 90 लोग मारे गये और अनेक घायल हो गये। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के आयोजकों ने हाल की हत्याओं के विरोध में कल राष्ट्रव्यापी असहयोग आंदोलन शुरू किया और अपनी एक सूत्रीय मांग सरकार के इस्तीफे पर जोर दिया। सरकार ने कल ढाका और देश के कुछ अन्य भागों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने आज ढाका तक मार्च की घोषणा की है और समाज के सभी वर्ग के लोगों से प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के इस्तीफे की मांग के लिए एकजुट होने को कहा है।

सरकार ने हिंसक प्रदर्शनों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज, कल और बुधवार तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने निवास गणभवन में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में अनेक मंत्री, प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार, सचिव, सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख तथा सीमा गार्ड बांग्लादेश, पुलिस और तटरक्षक प्रमुख शामिल थे। बंगलादेश दूरसंचार नियामक आयोग के निर्देश पर मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर बंद कर दी गई है। आयोग ने घोषणा की है कि 4जी नेटवर्क अगली सूचना तक बंद रहेगा। इस दौरान केवल कॉल के लिए 2जी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।