मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 3:49 अपराह्न

printer

भारत और फिलीपींस के बीच 9 समझौतों पर हुए हस्‍ताक्षर

भारत और फिलीपींस के बीच आज नौ समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फिलीपींस के राष्‍ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलदेज़ मार्कोस जूनियर की उपस्थिति में किए गए। इन समझौतों में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सहभागिता, आपराधिक मामलों, रक्षा, विज्ञान और तकनीक सहित अन्‍य क्षेत्रों में आपसी कानूनी सहायता संधि शामिल हैं।

 

मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फिलीपींस अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में फिलीपींस के राष्‍ट्रपति की यात्रा विशेष महत्‍व रखती है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच प्राचीन काल से ही संबंध रहे हैं। श्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए फिलीपींस की सरकार और राष्‍ट्रपति के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

 

श्री मोदी ने कहा कि विकासात्‍मक सहभागिता के तहत भारत, फिलीपींस में क्विक इम्‍पैक्‍ट परियोजनाओं की संख्‍या बढ़ाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत फिलीपींस में सॉवरन डेटा क्‍लाउड बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहयोग करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है और 3 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा जल्द से जल्द पूरी करना उनकी प्राथमिकता होगी।

 

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर ने भारत सरकार के आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत और फिलीपींस दोनों रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने भारत के स्वदेशी रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी में चल रहे फिलीपींस रक्षा आधुनिकीकरण की तीव्र गति पर भी संतोष व्यक्त किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला