जनवरी 18, 2025 6:14 अपराह्न

printer

9वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर विशाखापत्‍तनम के आर. के. बीच पर आज पूर्वी नौसेना कमान-ईएनसी द्वारा परेड का आयोजन किया गया

9वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर विशाखापत्‍तनम के आर. के. बीच पर आज पूर्वी नौसेना कमान-ईएनसी द्वारा परेड का आयोजन किया गया। ईएनसी के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने परेड को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में फ्लैग ऑफिसर, ईएनसी के कार्मिक, वरिष्ठ नागरिक गणमान्य व्यक्ति, राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के तीनों कमान और समुद्री कैडेट कोर ने सामूहिक रूप से भागीदारी की। परेड के माध्‍यम से पूर्व सैनिकों के अदम्य साहस, उनकी सेवा और बलिदान को सम्मान दिया गया।

    कार्यक्रम में तीनों सेनाओं द्वारा हाल की नीतियों पर अपडेट साझा करने और सेवा संबंधित मुद्दों के हल के लिए विशेष सहायता डेस्क स्थापित किए गए। इसके अतिरिक्त, पेंशन प्रशासन प्रणाली (रक्षा)-स्पर्श, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना-ईसीएचएस और प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों ने पूर्व सैनिकों से संबंधित लंबित मामलों के समाधान की बात कही।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला