इस महीने की सात से 14 तारीख तक चीन के हर्बिन में आयोजित होने जा रहे 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों में 59 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा । इसके अतिरिक्त, 29 अधिकारियों का दल भी चीन जाएगा। एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडी अल्पाइन स्कीइंग, क्रास कन्ट्री स्कीइंग, फिगर स्केटिंग, शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग लांग ट्रैक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
Site Admin | फ़रवरी 1, 2025 11:10 पूर्वाह्न
9वें एशियाई शीतकालीन खेलों में 59 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
