मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 1:47 अपराह्न

printer

87वाँ टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंटः 8वें राउंड में आज शाम साढ़े छह बजे आमने-सामने होंगे आर0 प्रज्ञानंदधा और डी0 गुकेश

87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में, 8वां राउंड आज शाम साढ़े छह बजे नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में शुरू होगा। इस राउंड, 8वें राउंड में, आर0 प्रज्ञानंदधा सफ़ेद मोहरों के साथ अपने ही देश के डी0 गुकेश से भिड़ेंगे, जबकि दूसरे नेता नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव सफ़ेद मोहरों के साथ फेडोसेव का सामना करेंगे।

 

चैलेंजर्स सेक्शन में, भारत की दिव्या देशमुख सफ़ेद मोहरों के साथ कज़ाख शतरंज खिलाड़ी काज़ीबेक नोगरबेक के खिलाफ़ खेलेंगी।

 

    इससे पहले 7वें राउंड में, डी गुकेश ने भारत के ही  पेंटाला हरिकृष्णा को हराया था। गुकेश अब मास्टर्स में आर प्रज्ञानंदधा और नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ शीर्ष पर हैं।