86वें भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की आज कोलकाता में पहली बैठक हुई। 11 सदस्यीय बांग्लादेशी दल ने भारतीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति कल बैठक के दौरान उन विवरणों को सामने रखेगी, जिन पर गंगा नदी जल-बंटवारा संधि का भविष्य निर्भर होगा।
बैठकों का एक और दौर कल आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में, भारत और बांग्लादेश के साथ मौजूदा गंगा नदी जल-बंटवारा संधि अगले वर्ष 30 साल पूरे करने के बाद समाप्त हो जाएगी। यह दल भारत से बांग्लादेश में बहने वाली अन्य नदियों के पानी के बंटवारे पर भी योजना प्रस्तुत करेगा।
11 सदस्यीय बांग्लादेशी दल ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुर्शिदाबाद में फरक्का बैराज का दौरा किया था। उन्होंने गंगा-पद्मा नदी जल सूत्र के माध्यम से जल वितरण पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।