8वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कल उत्तर प्रदेश के बरेली में मौजूदा चैंपियन शिव थापा ने इनायत खान को पांच-शून्य से हराकर शानदार शुरुआत की। उन्होंने इनायत को पांच-शून्य से हराया। एक अन्य मुकाबले में पूर्व विश्व युवा चैम्पियन सचिन सिवाच ने भी सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के अक्षर को पांच-शून्य से हराया।
भारतीय मुक्केबाजी संघ और उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 300 से ज्यादा मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं