8वां भारत जल सप्ताह 2024 कल से नई दिल्ली में शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भारत मंडपम में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। चार दिवसीय आयोजन के दौरान 40 देशों के दो सौ विदेशी प्रतिनिधियों सहित लगभग चार हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रदर्शनी के दौरान सौ से अधिक प्रदर्शक और स्टार्टअप जल क्षेत्र पर अपने विचार साझा करेंगे।
नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने कहा, अच्छे जल प्रबंधन से देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जल संसाधनों के क्षेत्र में निर्णयकर्ताओ, शोधकर्ताओं, विशेषज्ञों, नवप्रवर्तकों और हितधारकों से विचार और राय प्राप्त करने के लिए वैश्विक मंच प्रदान करेगा। सुश्री मुखर्जी ने बताया कि इस आयोजन का विषय है – समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग।
पंचायती राज मंत्रालय भी 8वें भारत जल सप्ताह में भाग लेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों द्वारा जल संरक्षण से लेकर वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण, जल वितरण और किफायती जल वितरण तक जल प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ विचारों को सांझा किया जाएगा।