नवम्बर 20, 2025 4:26 अपराह्न

printer

सीएससी की 7वीं एनएसए स्‍तर की बैठक नई दिल्‍ली में शुरू

कोलंबो सुरक्षा सम्‍मेलन-सीएससी की 7वीं राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार-एनएसए स्‍तर की बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू हुई। इस सम्‍मेलन में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मालदीव, मॉरिशस, श्रीलंका और बांग्‍लादेश सहित सदस्‍य देशों के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मेजबानी की। सेशेल्‍स ने पर्यवेक्षक देश के रूप में और मलेशिया ने एक अतिथि देश के रूप भागीदारी की। भारत द्वारा नियुक्त प्रथम महासचिव ने दिसंबर 2023 में मॉरीशस में छठी एनएसए स्तर की बैठक में लिए गए निर्णयों और सहयोग के पांच स्तंभों के अन्‍तर्गत तब से की गई गतिविधियों पर सीएससी सदस्य देशों के समक्ष एक व्यापक समीक्षा प्रस्तुत की। इनमें समुद्री रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद और चरमपंथवाद से मुकाबला, तस्‍करी और सीमापार संगठित अपराध से निपटना, साइबर सुरक्षा तथा महत्‍वपूर्ण अवसंरचना और प्रौद्योगिकी की संरक्षा और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत शामिल हैं। सीएससी के सदस्‍य देशों ने प्रशिक्षण और क्षमता वर्धन के जरिए पहचान किए गए स्‍तंभो के अन्‍तर्गत सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्‍होंने सीएससी के दृष्टिकोण और उद्देश्‍यों के प्रति उनकी वचनबद्धता दोहराई। सीएससी के सदस्‍य देशों ने सेशेल्स द्वारा सीएससी में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि हिन्‍द महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने सम्‍बंधी साझेदारी को सशक्‍त बनाने और सुरक्षा के महत्‍वपूर्ण मामलों पर सदस्‍य देशों के बीच निकटतम सहयोग को बढ़ावा देने के लिए गठित किया गया है।