मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2025 6:23 पूर्वाह्न

printer

भारत-ब्राज़ील व्यापार निगरानी तंत्र की 7वीं बैठक नई दिल्ली में हुई

भारत-ब्राज़ील व्यापार निगरानी तंत्र की 7वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई। भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल और ब्राज़ील की विदेश व्यापार सचिव तातियाना लैसेरडा प्राज़ेरेस बैठक में भाग लिया। दोनों देताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, भारत और दक्षिण अमरीकी देशों के क्षेत्रीय व्यापार संगठन मर्कोसुर पीटीए का विस्तार करने, फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, एमएसएमई और वित्त जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक के परिणामों की समीक्षा ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति तथा भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री करेंगे। ब्राजील के उपराष्ट्रपति अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर रहेंगे।

   

इस वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राज़ील की राजकीय यात्रा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति महामहिम श्री लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने अगले पाँच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा था।