78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आकाशवाणी द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में लोक संगीत सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के नामी लोक गायकों ने एक से बढ़कर एक लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इस मौके पर आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख अनिल वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में आकाशवाणी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है इसी कड़ी में आज शिमला के गेयटी थिएटर में हिमाचल प्रदेश के लोक गायकों के गीतों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। लोक संगीत सभा में प्रसिद्ध लोक गायक राम स्वरूप शांडिल, कृष्ण लाल सेहगल सहित अन्य लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। हिमाचल प्रदेश में आकाशवाणी शिमला की गांव गांव तक पहुंच और विश्वसनीयता है और इसमें लोक कलाकारों का अहम योगदान है।
कार्यक्रम में आकाशवाणी व दूरदर्शन केन्द्र शिमला के क्लस्टर हैड गुरविंदर सिंह, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक पंकज ललित, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे।