मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 6:28 अपराह्न

printer

78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर, न्यायिक परिसर बड़सर और न्यायिक परिसर नादौन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सचिन रघु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य प्रकाश, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव असलम बेग, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल भमनोत्रा, न्यायिक दंडाधिकारी वत्सला चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी शाविक घई, न्यायिक दंडाधिकारी अनुलेखा तंवर, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, न्यायिक परिसर के कर्मचारी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

 उधर, न्यायिक परिसर बड़सर में न्यायिक दंडाधिकारी मनु प्रिंजा ने और न्यायिक परिसर नादौन में सीनियर सिविल जज दिव्य ज्योति पटियाल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर स्थानीय बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी, अन्य अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।