76वें गणतंत्र दिवस परेड में आंध्र प्रदेश की एटिकोप्पाका पारंपरिक खिलौनों की एक झांकी प्रदर्शित की गई। यह झांकी न केवल 600 साल पुराने शिल्प को श्रद्धांजलि है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वोकल फॉर लोकल नारे की सफलता का प्रमाण भी है। हमारे संवाददता ने बताया कि शानदार परेड में राज्यों की समृद्ध परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली सांस्कृतिक विरासत और जीवंत झांकियां प्रदर्शित हुई।
Site Admin | जनवरी 26, 2025 9:14 अपराह्न
76वें गणतंत्र दिवस परेड में आंध्र प्रदेश की एटिकोप्पाका पारंपरिक खिलौनों की एक झांकी प्रदर्शित की
