जनवरी 24, 2025 6:58 अपराह्न

printer

76वें गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने तैयारियों की समीक्षा की

आकाशवाणी और दूरदर्शन 26 जनवरी को कर्तव्य पथ से 76वें गणतंत्र दिवस परेड के लाइव कवरेज करेगा। इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर किया जाएगा। कर्तव्य पथ पर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने आज लाइव कवरेज के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। श्री जाजू ने आकाशवाणी और दूरदर्शन की टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए सभी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड का सुचारू प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए कैमरे और ऑप्टिकल फाइबर लाइनें बिछाई गई हैं।

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि इस बार हाई-क्वालिटी पिक्चर रेजोल्यूशन सुनिश्चित करने के लिए फोर-के कैमरे लगाए गए हैं, जो पहले से आठ गुना बेहतर है। उन्होंने यह भी बताया कि परेड का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर किया जाएगा।